Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने ढूंढ निकाला 51 खोये मोबाइल पाकर खुशी से खिले आवेदकों के चेहरे, बोले थैंक्यू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस की सर्विलांस सेल को बड़ी सफलता मिली। उसने जिले के विभिन्न थाना में गुमशुदा मोबाइल के संबंध में पड़े प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुए कुल 51 मोबाइल बरामद किया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने आवेदकों को मोबाइल सुर्पुद किया। खोया मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना में पीड़ितों द्वारा मोबाइल गुमशदगी का प्रार्थना पत्र दिया गया था। सर्विलांस सेल टीम इन मोबाइलों का पता लगाने लगाने में जुटी हुई थी। इसमें उसे अच्छी सफलात मिली। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से विभिन्न कंपनियों का कुल 51 मोबाइल बरामद किया, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख है। 

इस बरामदी के बाद आवेदकों को सूचित किया गया। आज यहां पर आवेदकों को उनका मोबाइल सुर्पुद किया गया। उधर मोबाइल पाकर आवेदकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई आवेदकों ने बताया कि हम लोग तो पूरी तरह से निराश हो गए थे कि हमारा मोबाइल अब नहीं मिलेगी, लेकिन पुलिस ने मोबाइल बरामद कर हमारी निराशा को खुशियों में बदल दिया। 

इसके लिए हम लोग पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते है। बरामदी टीम में सर्विलांस सेल/स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, संजय कुमार पटेल, रामभवन, रामप्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, विनय यादव, संजय सिंह रजावत , दिनेश यादव, संजय प्रसाद, आशुतोष सिंह, प्रमोद कुमार और ओमप्रकाश सिंह शामिल थे।

'