गाजीपुर पुलिस लाइन में जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार संग की जमकर आतिशबाजी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक तरफ जहां 4 नवंबर को जिलेवासियों ने उमंग और उत्साह के बीच रोशनी का पर्व दीपावली मनाया। वहीं दूसरे दिन पांच नवंबर को पुलिस लाइन में दीपावली पर्व की धूम मची रही। जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पुलिस परिवार और प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ पर्व की खुशियां बांटी।
पूरे पुलिस लाइन परिसर को दीपों की रोशनी से जगमग किया। डीएम-एसपी सहित अन्य ने उत्साह के बीच जमकर आतिशबाजी की। दीपावली पर्व के दूसरे दिन को पुलिस लाइन में सामूहिक दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में रह रहे परिवारों एवं प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ सपरिवार पर्व मनाया।
रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा परेड ग्राउंड में बनाए आकर्षक रंगोली को दीपों को सजाया गया। आलम यह था कि लाइन परिवार पूरी तरह से दीपो की रोशनी से जगमग हो गया। जिधर भी नजर जा रही थी, दीपों की मीठी रोशनी दिखाई दे रही है। जिलाधिकारी और एसपी ने दीपावली पर्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को पर्व की बधाई दी। इसके बाद आतिशबाजी का क्रम शुरु हुआ।
डीएम-एसपी सहित अन्य उल्लास के बीच फुलझड़ी व ग्रीन पटाखों की जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी सर्किलों के सीओ, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।