गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे स्मार्ट क्लास शुरू - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सिर्फ औद्योगिक विकास को ही बढ़ावा नहीं देगा, बल्कि देश की शिक्षा की बुनियाद को भी मजबूत करेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बाल दिवस के दिन यूपिडा ने स्मार्ट क्लास शुरू करा दिया।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण करा रही यूपिडा की सहायक एजेंसी ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर अजीत रावत ने विकासखंड कासिमाबाद प्राइमरी पाठशाला धरवारकला, कंपोजिट विद्यालय चावनपुरगनी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर व मरदह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मटेहूं में स्मार्ट क्लास शुरू कराते हुए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को स्मार्ट क्लास की कीट हैंडओवर किया।
इसके पहले विद्यालयों के अध्यापकों को यूपिडा के कैंप कार्यालय कासिमाबाद में स्कूल नेट के मैनेजर राहुल प्रताप सिंह द्वारा प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई थी। चयनित विद्यालयों की स्कूल नेट द्वारा तीन साल तक निगरानी की जाएगी। धरवारकला के ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव, प्रधानाध्यापक खुर्शीद बेगम, ट्रेनर अभिषेक सिंह, शमीम अहमद, धानमुनी यादव, सलोनी गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, कालका राम व उषा देवी आदि मौजूद रहे।
ई-स्टाम्प की दुकान का किया उद्घाटन
सैदपुर तहसील परिसर में ई-स्टांप की दुकान का उद्घाटन सोमवार को एमएलसी विशाल उर्फ सिंह चंचल ने किया। कहा कि ई-स्टांप की दुकान यहां खुलने से क्षेत्रीय जनता को सहूलियत होगी। संचालक अनूप जायसवाल ने बताया कि अब क्षेत्रवासियों को स्टाम्प के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक स्टाम्प की बिक्री होती रहेगी।तहसीलदार नीलम उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडेय, द बार एसोसिएशन सत्यकार सिह आदि थे.