गाजीपुर में जूही सिंह बोली : समाज में नफरत का बीज बो रही है बीजेपी सरकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम से पूर्व नगर के शास्त्रीनगर में स्थित पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह का आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि देश आज गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। भाजपा सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के चलते आमजन की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है। भाजपा सरकार को आमजन की कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार को केवल देश के पूंजीपति घरानों के हित की चिंता है। देश का गरीब मंहगाई की आग में झुलस रहा है। उसका दोनों वक्त का चुल्हा जलना मुश्किल हो गया है, लेकिन भाजपा सरकार मंहगाई पर रोक न लगाकर लगातार गरीबों के विरोध में और पूंजीपतियों के हित में फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि योगी राज में केवल अराजकता और अव्यवस्था फैली है। भाजपा सरकार का आचरण और भाषा दबंगई और दंगाई प्रवृत्ति का है। भाजपा सरकार समाज में नफरत के बीज बो रही है।
भाजपा को झूठ गढ़ने में माहिर बताते हुए कहा कि यह सरकार केवल जनता की बुनियादी सवालों को हल न कर केवल उनके सामने झूठ परोसने में व्यस्त हैं। सरकार ने लोकतांत्रिक और संवैधानिक मर्यादा को ध्वस्त करने का काम किया है। नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से देश का अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर हैं। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।
भाजपा सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। नोटबंदी के फैसले से न तो विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस आया और न ही आतंकवाद की कमर टूटी। भाजपा सरकार के इस तुगलकी फैसले से यह साबित हो गया कि यह नीति निर्धारण के मामले में पूरी तरह फेल हो चुकी है। सरकार केवल समाजवादी पार्टी के किये गये कामों का नाम बदलकर उद्घाटन कर रही है।
इसका अपना कोई काम नहीं है, जिसका यह उद्घाटन कर सकें। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों और भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न, भाजपा सरकार की वादाखिलाफी और जुमले बाजी के सवाल पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह सहित तमाम सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।