Today Breaking News

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गुजरात जाने वाली ट्रेनें फुल, नहीं मिल रहा आरक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीपावली और डाला छठ के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खबर अच्छी नहीं है। आरक्षण फुल होने के कारण लोगों को अपने घर से नौकरी पर जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गुजरात जाने वाली अप ट्रेनों में कोई बर्थ खाली नहीं होने के कारण लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानी होने वाली है। 

अप रूट की सुहेलदेव, पवन, स्वतंत्रता सेनानी, सदभावना, दुर्ग, गोदिया एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की स्थित काफी खराब है। लंबी दूरी की ट्रेनें अब फुल हो गई हैं।

दीपावली और छठ पर घर से वापसी करने के लिए लोगों को ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। कई ट्रेनों में बुकिग ही बंद हो गई हैं। ऐसे में अब लोगों को तत्काल कोटे और स्पेशल ट्रेनों का सहारा है। ट्रेनों में अब दो माह की बजाय चार माह पहले रिजर्वेशन की बुकिग शुरू हो जाती है। लोग सीट कंफर्म होने की उम्मीद में वेटिग का टिकट भी खरीद रहे हैं। टिकटों की सबसे ज्यादा मारामारी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनों में हैं। इस रूट की 90 फीसद ट्रेनों में लंबी वेटिग है।

वेटिग टिकट पर नहीं कर सकेंगे सफर

कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों पर भी सख्ती कर दी गई है। अब वेटिग टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। टीटीई वेटिग टिकट वालों को ट्रेन में सवार होने की अनुमति नहीं देते हैं। ऐसे में अब सिर्फ वही यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे जिनके पास कंफर्म रिजर्वेशन होगा।

लंबी दूरी की सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। दिल्ली, मुंबई एवं कोलकाता जाने वाली ट्रेनों पर लंबी वेटिग चल रही हैं। पर्व को देखते हुए स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं।- अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी मंडल।

'