Ghazipur News : 30 नवंबर के बाद बकाएदारों को भेजी जाएगी आरसी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur News : गाजीपुर जिले में एकमुश्त समाधान योजना 30 नंवबर को समाप्त होने के बाद बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी कर दी जाएगी। अब तक केवल 2165 लोगों ने ओटीएस के तहत बकाया जमा किया है, जबकि नगर में बकाएदारों की संख्या करीब 15 हजार 120 है। विभाग की ओर से रोजाना बकाएदारों की आरसी बनाई जा रही है।
30 नवंबर के बाद से बकाएदारों के नाम की आरसी भेजी जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अब कनेक्शन काटा नहीं जाएगा केवल एफआइआर व आरसी की कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं को इसका लाभ उठाने के लिए कार्यालय रविवार को भी खुले रहेंगे। सरचार्ज माफी योजना आगामी 30 नवंबर, 2021 तक लागू रहेगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता अपने संबंधित उपमंडल अधिकारी, आपरेशन के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं, लेकिन ओटीएस के तहत बकाया जमा करने वालों की संख्या काफी कम है। इनकी रफ्तार को देखते हुए विद्युत विभाग काफी परेशान नजर आ रहा है।
नगर में अब तक केवल 2165 लोगों ने ही बकाया जमा कर ओटीएस कराया है। इसके लिए तीन दिनों का समय बाकी है। वहीं विभाग इसकी सुस्ती को देखते हुए अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। शहर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाएं।
उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ उठाना चाहिए जो बकाएदार नहीं उठा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए लोगों से अनुरोध किया जा रहा है। - सीबी सिंह, अधीक्षण अभियंता गाजीपुर।