सहारा इंडिया बैंक भागने की अफवाह पर हंगामा, जांच में जुटी पुलिस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील मुख्यालय स्थित सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank) को बंद कर भागने की मंगलवार की सुबह अफवाह पर सैकड़ों जमाकर्ता बैंक पहुंच कर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बैंक कर्मचारी सहित पिकअप में लदे सामान को लेकर कोतवाली पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
तहसील मुख्यालय स्थित किराया के मकान में सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank) का सेक्टर व प्रशासनिक कार्यालय संचालित होता है। मंगलवार को बैंक के प्रशासनिक कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय का सामान डीडीयू भेजवाने के लिए पिकअप में रखवा रहे थे। इसी बीच कस्बे में यह अफवाह फैल गई कि सहारा बैंक (Sahara Bank) बंद कर सामान लेकर भाग रहा इस पर सैकड़ों की संख्या में जमाकर्ता बैंक पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
कुछ देर बाद सहारा इंडिया (Sahara India) के वरिष्ठ अधिकारी कोतवाली पहुंचे और जमाकर्ताओं को समझाया। सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank) डीडीयू के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदामा यादव ने बताया कि जमानियां तहसील मुख्यालय स्थित सहारा के प्रशासनिक कार्यालय को डीडीयू क्षेत्रीय कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
जिसका सामान पिकअप में लादकर कर्मचारी डीडीयू भेजवा रहे थे। बैंक भागने की अफवाह पूरी तरह गलत है। बैंक का सेक्टर कार्यालय वही है। कोतवाल संपूर्णानन्द राय ने बताया कि सहारा इंडिया बैंक के अधिकारी कोतवाली पहुंचकर जमाकर्ताओं से वार्ता कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।