Today Breaking News

बिजली चोरी कराने वाले लाइमैनों पर होगी FIR - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी कराने वाले लाइमैनों की खैर नहीं। ऐसे लाइनमैनों के खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज करायी जाएगी। ऐसे लाइनमैनों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसा करते हुए कोई भी यदि पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कई मामले हैं, जहां मोहल्लों में लाइनमैन उपभोक्ताओं से मिलकर महीने में कुछ रकम लेकर बिजली चोरी करवाते हैं।

मोहल्लों में आपूर्ति सप्लाई का पूरा जिम्मा लाइनमैनों पर होता है। वहीं कनेक्शन देकर बिजली आपूर्ति करवाते हैं। पोल से कनेक्शन देने की जिम्मेदारी उन्हीं की होती है। ऐसे में बहुत से दबंग लाइनमैन जो बिना कनेक्शन के भी पोल से तार खींच कर आपूर्ति चालू करवाते हैं, साथ ही वे बिजली चेकिग के दौरान उन्हें बचाने का दावा भी करते हैं, अब ऐसे लाइनमैनों को विभाग कार्रवाई करेगा।

चेकिग के दौरान लाइनमैनों के कार्यों पर भी नजर रखी जाती है। हालांकि अभी तक लाइनमैनों द्वारा बिजली चोरी करवाने की शिकायत नहीं मिली है यदि ऐसी शिकायत मिल जाती है तो ऐसे लाइनमैनों पर कार्रवाई तय है।- सीबी सिंह, अधीक्षण अभियंता, गाजीपुर ।

'