गाजीपुर न्यूज़ : मुन्ना की पत्नी बोली मेरे पति के नाम पर राजनीति बर्दास्त नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भाजपा के कर्मठ नेता और तीन बार लगातार नगरपालिका अध्यक्ष रहे स्व. रोहिणी कुमार मुन्ना की पत्नी राधिका देवी ने शुक्रवार को अपने पुत्रों अजय कुमार विश्वकर्मा एवं राजेश विश्वकर्मा के साथ भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए मेरे पति स्व. रोहिणी कुमार मुन्ना के स्वच्छ, ईमानदार, समाजसेवी, राष्ट्रवादी छवि के नाम का उपयोग नगर के रुईमंडी निवासी बलिराम विश्वकर्मा के पुत्र रविशेखर विश्वकर्मा द्वारा समाजवादी पार्टी के बैनर-पोस्टर पर मेरे पति को अपना सबंधी लिखना उनके मृतात्मा का अपमान है। कहा कि मेरे पति के नाम पर राजनीति मैं बर्दास्त नहीं करुंगी।
उन्होंने कहा कि बैनर-पोस्टर पर मेरे पति को संबंधी लिखने से हमें और हमारी पार्टी भाजपा को व्यथीत करना और समाज तथा मेरे परिवार की प्रतिष्ठा-सम्मान को आंच पहुंचाने का प्रयास है। मेरे पति सामाजिक संगठन उप्र विश्वकर्मा महासभा के पूर्व में कई वर्षों तक जिलाध्यक्ष रहे थे।
उस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा द्वारा 1996 के विधानसभा चुनाव में सपा के समर्थन में दबाव बनाया गया था, तब हमारे पति ने उनके पद को ठोकर मारते हुए अपने स्वजातीय साथियों के साथ विश्वकर्मा समाज के नाम पर नए संगठन का गठन किया था, लेकिन सपा का समर्थन और प्रचार करने से इंकार कर दिया था।
ऐसे में रविशेखर विश्वकर्मा द्वारा मेरे पति के सामाजिक सम्मान को मानसिक आघात दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे पति स्व. रोहिणी कुमार मुन्ना भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर सक्रिय सदस्य भूमिका का निर्वहन करते हुए तीन भाजपा से लगातार तीन बार नगरपालिका के अध्यक्ष रहे। मरते दम तक भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुड़कर कार्य करते हुए 5 जनवरी 2016 को मस्तिष्क आघार से उनका निधन हो गया।