गाजीपुर में बढ़ने लगा कोहरा, ठंड में हो रहा इजाफा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक बाहर फिर मौसम ने करवट ली। शनिवार की सुबह घना कोहरा रहा। रात में ठंड के साथ सुबह कोहरे की चादर छाई रही, लेकिन धूप निकलने से दिन का तापमान सामान्य रहा, इससे काफी राहत मिली। शाम होते ही फिर से कोहरा गिरना शुरू हो गया। कोहरे की वजह से सूरजा धुंधला नजर आया।
तीन चार दिनों से कोहरा गिरने का सिलसिला बना हुआ है। सुबह के समय लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी दो एवं चार पहिया वाहन चालकों को हो रही है। उधर, खेत-खलिहान से लेकर बाजार व गांव तक को कुहासा ने अपने चादर में लपेट रखा है। हल्का कुहासा व गुलाबी ठंड के कारण सड़कों पर वाहनों का परिचालन प्रभावित भी हो रहा है। सर्दी के मौसम का ऐसा मिजाज कई वर्षों के बाद देखने को मिल रहा है। हल्के बादल छाए रहने की संभावना
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि आने वाले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश के आसार नहीं हैं 7अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। हल्के बादल छाए रहने की संभावना को देखते हुए किसान किसी भी दवा का छिड़काव करने से अभी रुकें।
किसानों ने पराली नहीं जलाने की ली शपथ
सेवराई तहसील क्षेत्र के लहना गांव के दयालपुर में कृषि विभाग के खंड तकनीकी प्रबंधक सच्चिदानंद पांडेय ने किसानों को फसलों के अवशेष का खाद बनाने के लिए निश्शुल्क डी-कम्पोजर वितरित किया। इस दौरान किसानों ने खेत में पराली नहीं जलाने की शपथ ली।
श्री पांडेय ने किसानों को डी-कंपोजर कैप्सूल द्वारा अपने घर पर ही पांच लीटर पानी में 300 ग्राम गुड़ मिलाकर इसे तैयार करने की विधि बताई। कहा कि किसान लंबे समय तक डी-कंपोजर को कल्चर करके अपने यहां जीवित रख सकते हैं, क्योंकि इसमें फसल अवशेष को शीघ्रता से विघटित करने वाले जीवित जीवाणु मौजूद रहते हैं, जिनको गुड़ और पानी के साथ लंबे समय तक कल्चर कर के रखा जा सकता है।