Today Breaking News

मुख्य ट्रैक इंजीनियरिग ने पीक्यूआरएस बेस का किया निरीक्षण - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के डाउन यार्ड में इंजीनियरिग विभाग के पीक्यूआरएस बेस का निरीक्षण शुक्रवार को हाजीपुर के मुख्य ट्रैक इंजीनियर मुकेश कुमार ने किया। डाउन यार्ड लाइन के किनारे महीनों से पड़े पुराने स्लीपर को हटाने का निर्देश मंडल अभियंता तृतीय अमित गुप्ता को दिया।

हाजीपुर कर चीफ ट्रैक इंजीनियर मुकेश कुमार दोपहर तीन बजे के बाद गरुण स्पेशल से मंडल के विभागीय अधिकारियों संग डाउन यार्ड में बने इंजीनियरिग विभाग के पीक्यूआरएस बेस पहुंचकर निरीक्षण कर बेस की क्षमता को देखा। इससे मंडल के आरा, बिहटा, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों पर चल रहे पटरी बदलने के कार्य के लिए पीक्यूआरएस मशीन से एटी लाइन बनाकर भेजा जाता है।

इसको पीक्यूआरएस (प्लेसेर क्विक रिलेयिग सिस्टम मशीन) से किया जाता है, लेकिन अब रेलवे की आधुनिक मशीन टीआरटी (ट्रैक रिनिवल ट्रेन) मशीन से रेलवे द्वारा कराया जाना है, ताकि कार्य और तेज हो सके। इसके बाद चीफ ट्रैक इंजीनियर ताड़ीघाट के प्लेटफार्म व इंजन लाइन को भी देखे और अधिकारियों संग मंत्रणा कर गरुण स्पेशल से दानापुर को रवाना हो गए। सीनियर डीएन कार्ड सुजीत कुमार, मंडल अभियंता तृतीय अमित गुप्ता, रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक नफीस खां आदि रहे।

'