फरीदहा रेलवे हाल्ट पर फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के फरीदहा रेलवे हाल्ट पर एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) बनकर तैयार हो गया है। अभी भले ही ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे का यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस है। यात्री फरीदहा रेलवे हाल्ट के प्लेटफार्म एक से दो पर अब आसानी से पहुंच सकेंगे। एक-दो दिनों में ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा।
औड़िहार जौनपुर रेलवे रूट पर डबल लाइन होने से ट्रेनों की संख्या और गति हो गई है। फरीदहा हाल्ट से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने गंतव्य को आते जाते हैं। प्रतिदिन सौ की संख्या में छात्र, व्यवसायी, मुसाफिर और नौकरीपेशा लोग यहां से ट्रेन पकड़कर अपने गंतव्य को आते जाते हैं।
प्लेटफार्म संख्या एक पर टिकट लेने के बाद यात्रियों को खतरनाक ढंग से जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार कर प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन पकड़ने जाना पड़ता था। फरीदहा हाल्ट के व्यवस्था संचालक रवि सिंह ने बताया कि जल्दी ही सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलने लगेंगी।