गाजीपुर जिले से पांच तहसीलदारों का तबादला, चार आए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पांच तहसीलदारों का तबादला गैर जनपद हो गया है, जबकि चार तहसीलदार गाजीपुर आए हैं। मुहम्मदाबाद के तहसीलदार विराग पांडेय तथा सेवराई के आलोक कुमार चंदौली के लिए स्थानांतरित हुए हैं।
सदर तहसील के न्यायिक तहसीलदार अजीत कुमार सिंह मऊ, सदर तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह महाराजगंज और जमानियां के घनश्याम को झांसी भेजा गया है।
इधर, गाजीपुर के लिए स्थानांतरित तहसीलदारों में अभिषेक कुमार जौनपुर, देवेंद्र भदोही, लालजी विश्वकर्मा गोरखपुर और रामजी कौशांबी से आएंगे। गाजीपुर में तैनात चार एसडीएम स्तर के अधिकारियों के तबादले हाल ही में हुए थे और दो खंड विकास अधिकारी भी गैर जनपद के लिए रवाना किए गए थे।