Today Breaking News

मामूली कहासुनी पर पिता का सर और पुत्र का हाथ तोड़ा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में मामूली कहासुनी होने पर चार युवकों ने धारदार हथियार से मारकर लालचंद्र चौधरी का सर फोड़ दिया और उनके पुत्र मोहन चौधरी का हाथ तोड़ दिया। 

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनका शांति भंग में चालान कर दिया। वहीं घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लालचंद्र चौधरी शनिवार की दोपहर अपने खेत से आ रहे थे कि बाजार मोहल्ला स्थित पानी टंकी के पास गांव के सुफियान, इसहाक, अरवाज, साबिर उन्हें चिढ़ाने लगे। इसे लेकर कहासुनी हो गई। 

विवाद बढ़ने पर आरोपित गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपितों ने उनके सर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे वह जख्मी हो गए। बीच-बचाव करने आए पुत्र मोहन चौधरी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि घायल के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

'