Today Breaking News

डीएपी की पहली खेप आने पर उमड़े किसान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की जखनियां कस्बा के साधन सहकारी समिति गोदाम पर डीएपी खाद में पहली खेप आने की भनक लगते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। नंबर पहले करने के लिए आपस में धक्का-मुक्की भी करते रहे। साधन सहकारी गोदाम पर महीनों बाद डीएपी खाद 240 बोरी आने की जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई।

गोदाम पर आधार कार्ड के आधार पर ही किसानों को डीएपी खाद 12 सौ रुपये प्रति बोरी की दर से केंद्र प्रभारी रामविलास दुबे द्वारा वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोदाम पर 240 बोरी डीएपी आई है। 

आधार कार्ड के आधार पर ही स्वैप मशीन से वितरित की जा रही है। खाद मंगवाने के लिए जिला मुख्यालय पर सूचना दी गई है। गौरतलब हो कि रबी की बुआई के लिए खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं। 

आए दिन सरकारी गोदामों पर किसानों की लंबी कतारें लगी रहती है। इससे किसानों की खेती का काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मजबूरी में उन्हें बाजार से ऊंचे मूल्य पर डीएपी खाद खरीदना पड़ रहा है।

'