Ghazipur News : जिलाधिकारी और राज्यमंत्री ने किया रुद्राभिषेक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. केदारनाथ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा व विकास कार्यों से जुडी करोडो की विभिन्न योजनाओ के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुये प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केदारनाथ के कण-कण में ऊर्जा व आशीर्वाद है। केदारनाथ जी के दर्शन से नई ऊर्जा मिलती है।
प्रधानमंत्री ने आदिगुरू शंकराचार्य जी की प्रतिमा व समाधि का अनावरण किया तथा मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमा भेंट की। जिसका सीधा प्रसारण जनपद गाजपुर के विभिन्न तहसील अन्तर्गत शिवालयो में दिखाया गया। प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तीर्थों का सार केदारनाथ है इसका पौराणिक व सांस्कृतिक संबंध है। उन्होने कहा कि केदारनाथ के कण-कण में ऊर्जा व आशीर्वाद है।
उत्तराखंड में आयी त्रासदी के बाद लोगो के मन में शंका थी लेकिन अब केदारनाथ पहले से अधिक आन, बान व शान के साथ खडा है। प्रधानमंत्री ने आदि गुरू शंकराचार्य के सम्बन्ध में बोलते हुये कहा कि आदिगुरू शंकराचार्य भगवान शंकर का साक्षात स्वरूप थे। उन्होने कहा कि जो कल्याण करें वहीं शंकर है। इसको आदि गुरू शंकराचार्य ने प्रत्यक्ष रूप से प्रमाणित भी किया। उनका जीवन जितना असाधारण था उतना ही वह जनकल्याण के लिए समर्पित थे। आज का भारत आदि गुरू शंकराचार्य जैसी महान विभूतियों की प्रेरणा पर चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य ने आर्थिक व सामाजिक उन्नति का मंत्र दिया।
वह कहा करते थे कि दुख, कष्ट व कठिनाईयो से मुक्ति का एक ही मार्ग है और वह मार्ग ज्ञान का है। आदि गुरू शंकराचार्य ने चारो धामो व मठो की स्थापना की। भारत व भारतीयता को पहचान दी। आज के दौर में आदि गुरू शंकराचार्य जी का सिद्धांत और भी ज्यादा प्रासांगिक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में यह आस होती है कि वह जीवन में एक बार चार धाम यात्रा जरूर करे। इसके लिए चार धाम यात्रा मार्ग को सुगम बनाया जा रहा है तथा दिल्ली देहरादून मार्ग पूर्ण होने से यात्रियो को और आसानी होगी। उन्होने भारतवासियो से अपील की कि वह केदारनाथ व चार धाम जैसे पवित्र स्थलो पर जाये।
अपने बच्चो को भी लेकर आये जिससे उनमें अच्छे संस्कार व नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होने कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग को हाई-वे से जोडा जा रहा है तथा मार्ग पर तेजी से कार्य चल रहा है तथा हेमकुण्ड साहिब पर भी रोप-वे लगाये जाने पर कार्य चल रहा है। उन्होने कहा कि पिछले 100 वर्षों में जितने तीर्थ यात्री यहां आये है उससे कई गुणा आने वाले 10 वर्षों में आयेंगे। उत्तराखंड वीर सपूतो की भूमि है। आने वाली शताब्दी उत्तराखंड की है। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर के तहसील सदर अन्तर्गत बड़ा महादेवा शिवालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
मंदिर में रूद्राभिषेक का आयोजन भी किया गया जिसमें राज्य मंत्री सहकारिता संगीता बलवंत एवं जिलाधिकारी एम पी सिंह ने मंदिर में पूरा अर्चन कर रूद्राभिषेक किया। मंदिर में भजन कीर्तन एंव सांस्ंकृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया गया। इसी क्रम में तहसील सैदपुर अन्तर्गत बुढे महादेव मन्दिर, तहसील मुहम्मदाबाद में शहनिन्दा के पास स्थित महादेवा मंदिर, तहसील सेवराई अन्तर्गत दिलदारनगर में महादेवा मंदिर एवं रेवतीपुर में शिवालय, जमानिया में महेश्वर नाथ बाबा मंदिर, विकास खण्ड मरदह अन्तर्गत महाहर धाम मंदिर एवं तहसील जखनिया अन्तर्गत शिव मंदिर में यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया तथा प्रधानमंत्री के केदार नाथ धाम से लाईव प्रसारण दिखाया गया।
राज्य मंत्री सहकारिता डा. संगीता बलवंत ने कहा कि सरकार हर वर्ग को योजनाओ का लाभ पहुंचा रही है व उनके कल्याणार्थ कार्य कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि देश के लोग सुखी, सम्पन्न, समृद्ध रहे और हमारा देश लगातार उन्नती के पथ पर अग्रसर रहे इसी उद्देश्य से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ,नायब तहसीलदार सदर, नेहरू युवा केन्द्र के सुभाष चन्द्र प्रसाद एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।