Today Breaking News

Ghazipur News : विक्षिप्त ने वृद्ध की बांस और कुदाल से मारकर की हत्या, एफआइआर दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के बैरिया में अमित राजभर ने गुरुवार को गांव के वृद्ध किसान प्रसिद्धि राजभर (68) को बांस से मारकर मौत के घाट उतार दिया। इससे स्वजन में कोहराम मच गया। गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

गांव के भलदेव का पुत्र अमित राजभर (20) मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसे हथकड़ी में बांधकर रखा जाता है। वह गुरुवार की सुबह हथकड़ी निकालकर गांव में घूमने लगा। सामने प्रसिद्धि को देखकर अमित आग बबूला हो उठा। पास में रखे बांस और कुदाल को उठाकर उनपर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जब तक लोग पहुंचते वह बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। एक दिन पहले ही हथकड़ी निकाल कर वह प्रसिद्धि के गाय को लाठी से पीटकर मार डाला था। इसकी उलाहना प्रसिद्धि ने उसके घर वालों से की थी। 

इसी से खार खाए अमित ने मौका पाकर उसने किसान को मार डाला। पति की मौत के बाद पत्नी समरथी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। प्रसिद्धि और समरथी को दो बेटियां मुन्नी और रेखा है जिनकी शादी हो चुकी है। दोनों वृद्ध किसी तरह मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मानसिक रूप से विक्षिप्त अमित को पकड़ लिया गया है। उसके घरवाले उसकी दो साल से मानसिक इलाज के दौरान उसे बांधकर रखते हैं।

युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है

युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।-रामबदन सिंह, पुलिस अधीक्षक।

घर में घुसकर मारपीट

जमानियां कोतवाली क्षेत्र के देवरियां गांव में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह लाठी-डंडे से लैश मनबढ़ों ने घर में घुसकर पत्रकार बृजेश राय (35) व उनकी माता शकुंतला राय (75) व चाची देव कुमारी राय (70) को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। शकुंतला राय ने पांच के खिलाफ नामजद तहरीर दी। बृजेश राय ने बताया कि सुबह अपनी माता के साथ घर पर बैठे थे। इस दौरान गांव के ही कुछ लोग लाठी-डंडे से लैश होकर घर में घुस गए। वहां गाली-गलौज देते हुए लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे और तोड़-फोड़ किए।

'