Today Breaking News

हरा-भरा नजर आएगा गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन जल्द ही यात्रियों को स्वच्छ पर्यावरण का सुखद एहसास कराएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द हरियाली से ओत-प्रोत स्टेशन की बदली हुई तस्वीर यात्रियों को देखने को मिलेगी। नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के मानकों के तहत स्टेशन को विकसित किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

स्टेशन और प्लेटफार्म पर बनी रेलवे लाइन और वाशिग पिट पर ट्रेन की धुलाई से निकलने वाले गंदे पानी को अभी नाली-नालों के माध्यम से सीधे जलाशयों में बहा दिया जाता है। रेलवे इस योजना के तहत स्टेशन पर संयन्त्र स्थापित किए जाने की योजना भी तैयार कर रही है। फिलहाल इस योजना को चालू करने में अभी समय है। इसके अलावा वायू प्रदूषण को दूर करने की प्रयास शुरू करने जा रहा है। रेल प्रशासन बड़े स्टेशनों को प्रदूषण मुक्त स्टेशन बनाने जा रहा है। स्टेशन परिसर में हरियाली के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। एअर पोल्यूशन को दूर करने के लिए स्टेशन से जेनरेटर को हटा दिया गया है। 

अब लाइट जाने पर जिस पावर से ट्रेन चलती है उसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा कचरा निस्तारण के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए संयत्र लगाए जाएंगे जिससे की स्टेशन पर निकलने वाले कचरे का निस्तारण हो सके। कुछ ही दिनों बाद स्टेशन को प्रदूषण मुक्त कर दिया जाएगा।

रेलवे स्टेशन को हरा-भरा करने की योजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा एअर पोल्यूशन को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर काम हो रहा है। इसकी देखभाल एनजीटी कर रही है।-अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी मंडल।

'