छात्राओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण- Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया।
स्वास्थ्य प्रशिक्षण कैम्प का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सविता भारद्वाज ने फीता काटकर किया गया। इस कैम्प में छात्राओं की हाइट, वेट, पल्स रेट एवं बीएमआई आदि का परीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 150 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर प्राचार्या डा. सविता भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार का पारीक्षण छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है। कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डा. शम्भू शरण प्रसाद ने किया। डा. बीएन पांडेय, डा. अमित यादव, डा. शिवकुमार, डा. एखलाक खान, डा. संतन राम, डा. सारिका सिंह तथा डा. गजनफर ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।