Ghazipur News : नीम के पेड़ से धुआं निकलने पर हो रहा भजन-कीर्तन, भूगर्भ विभाग करेगा जांच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलसड़ी स्थित देवी स्थान के पास एक नीम के पेड़ के कोतड़ से अचानक रविवार की सुबह धुआं निकलने लगा। यह देख लोग आश्चर्यचकित रहे गए। यह खबर आसपास फैल गई, इसे देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।
मंदिर के भगत व ग्रामीण इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अमीत शेखर के सामने ग्रामीणों ने पंप चालू कर पेड़ में पानी डाला लेकिन धुआं निकलना बंद नहीं हुआ। इसकी सूचना एसडीएम ने तत्काल जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को दी।
बताया की कल भूगर्भ विभाग की टीम आकर जांच करेगी। उन्होंने ग्रामीणों को पेड़ के आसपास जाने से मना किया है। कुछ इसे दैवीय प्रकोप तो कुछ दैवीय कृपा मान रहे हैं। उन्होंने पेड़ को चुनरी ओढ़ाकर वहां भजन-कीर्तन व आरती शुरू कर दी है।