Today Breaking News

गाजीपुर सिंह हास्पिटल टी-20 कप पर बलिया एकादश का कब्जा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को सिंह हास्पिटल एकादश और बलिया एकादश के बीच टी-20 व‌र्ल्ड कप श्रृंखला का फाइनल मैच खेला गया। शानदार प्रदर्शन के बदौलत बलिया एकादश ने गोल्ड कप पर कब्जा जमा लिया। सिंह हास्पिटल एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आकाश के 59 और अरशद अहमद के 36 रन की बदौलत चार विकेट खोकर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया।

बलिया एकादश के गेंदबाज विशाल सिंह ने दो व लोकेश पांडेय ने एक विकेट झटका। जवाब में बलिया एकादश ने 14.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य प्राप्त कर गोल्ड कप पर कब्जा कर लिया। सिंह हास्पिटल एकादश के गेंदबाज अरशद अहमद ने दो, आकाश व अनूप ने एक-एक विकेट लिया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, संजय राय शेरपुरिया, उमेश चंद्र राय, बरुन अग्रवाल, योगेश वर्मा, विनय कुमार सिंह, पारस नाथ यादव, सिकंदर प्रसाद, मकबूल गौहरी आदि थे।

'