अर्जुन को पंजाब के गोपी ने 2 मिनट में दिखाया आसमान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल क्षेत्र के सलारपुर गांव में आयोजित इनामी कुश्ती-दंगल में पहलवानों ने अपने दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया। दंगल में जहां नवोदित पहलवानों की धूम रही वहीं बड़े जोड़ के पहलवानों ने भी जोर-आजमाइश की। बड़े जोड़ में राहुल ने अजय को चित किया जबकि संजय एवं अजय का मुकाबला बराबरी पर छूटा।
मिर्जापुर के अर्जुन को पंजाब के गोपी पहलवान ने महज दो मिनट में धूल चटाकर पांच हजार का पुरस्कार जीता। मन्नू ने सौरभ को हराकर चार हजार का नकद पुरस्कार जीता।बलिया के कुंजबिहारी व वाराणसी के राहुल का मुकाबला बराबरी पर छूटा। दीपक पहलवान एवं रामनरायण का मुकाबला जोड़ पर रहा।
गोपी वाराणसी एवं राहुल बलिया के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। इस मौके पर प्रबंधक पारस सिंह यादव ने कहा कि दंगल कला हमारी सदियों पुरानी परंपरा रही है। इस क्षेत्र एवं जिले के पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराया है। उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रही नई प्रतिभाएं आगे आकर क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करेंगी। इस मौके पर मुन्ना यादव, झुन्ना यादव, मदन यादव, सिपाही रामदुलार यादव, रतन पहलवान, बिहारी आदि रहे।