Today Breaking News

अब 2500 रुपये घर पर लगवाएं ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन, ऐसे करना होगा आवेदन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. दिल्ली में निजी ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लगवाने के लिए आवेदकों को विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे आवेदन करने के बाद सात दिन के अंदर चार्जिंग स्टेशन लगेंगे। इसके लिए सब्सिडी भी मिलेगी। सबसे सस्ता ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन 2500 रुपये में लग जाएगा। दरअसल, सबसे सस्ता ई-चार्जिंग स्टेशन 8500 रुपये का है, लेकिन 6000 की सब्सिडी के बाद आवेदक को सिर्फ 2500 रुपये देने होंगे।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को निजी ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की। डायलॉग एंड डेवलेपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह भी मौजूद रहे।

ऐसे करना होगा आवेदन

दिल्लीवालों को अपनी बिजली आपूर्ति वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां दिए गए लिंक पर आवेदक के अपने बिजली कनेक्शन का सीए (उपभोक्ता अकाउंट) नंबर डालना होगा। चार्जर लगाने वाली 12 कंपनियों में से एक को चुनना होगा। उसके बाद खुद सात दिन में कंपनी आपसे फोन पर बात कर चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए आएगी। आपको सब्सिडी का पैसा काटकर उसे भुगतान करना होगा। अगर कोई सिर्फ अपने लिए चार्जिंग स्टेशन लगवा रहा है तो वह अपने घर की बिजली का प्रयोग कर सकता है, लेकिन कोई व्यवसाय के तौर पर दूसरे के वाहन चार्ज करके पैसा कमाना चाहता है तो उसे कॉमर्शियल मीटर लगवाना होगा। उसे 4.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा।

खास बातें

● 8500 रुपये की लागत से चार्जिंग स्टेशन लगवा सकते हैं

● 6000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जिससे 2500 रुपये ही आवेदक को देना पड़ेगा

● एक जगह ही आवेदन करना होगा, एक फीट लंबे और चौड़ी न्यूनतम जगह की जरूरत पड़ेगी

● सात दिन में सब्सिडी के साथ चार्जिंग स्टेशन लग जाएगा

● तीन बिजली आपूर्ति कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन का लिंक मिलेगा

'