राशन की दुकानों पर मुफ्त अनाज वितरण आज से शुरू, इन कार्डधारकों को चीनी भी मिलेगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. दीपावली के त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर के खाद्यान्न वितरण चक्र को पांच की बजाय तीन नवंबर से शुरू करने का निर्णय किया है। अंत्योदय कार्डधारकों को दिसंबर में मिलने वाली चीनी का वितरण भी तीन नवंबर से शुरू होगा। आयुक्त खाद्य एवं रसद सौरभ बाबू की ओर से सभी जिलाधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अपर खाद्य आयुक्त (वितरण) अनिल कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत महीने की पांच से 15 तारीख तक अनाज वितरण होता है। इस बार दीपावली को देखते हुए नवंबर में योजना के तहत अनाज वितरण को दो दिन पहले यानी तीन नवंबर से ही शुरू करने का निर्णय हुआ है। प्रदेश के सभी पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को तीन से 15 नवंबर तक की समयावधि में प्रति यूनिट पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जाएगा।
त्योहार को देखते हुए ही अंत्योदय कार्डधारकों को अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही के लिए दिसंबर में रियायती दर पर मिलने वाली तीन किलो चीनी का वितरण भी तीन नवंबर से शुरू किया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को यह चीनी 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगी। चीनी वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं मिलेगी। अंत्योदय कार्डधारक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी ले पाएंगे।