आ गई..सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, 1 साल में 2414KM का होगा मुफ्त सफर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अमेरिका में चल रहे Los Angeles Auto Show 2021 में Fisker ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ocean SUV को पेश कर दिया है। बता दें कि Fisker इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है। Ocean SUV देखने में पहले दिखाए गए प्रोटोटाइप जैसी ही है। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार कई मामलों में सोलर कार की तरह काम करेगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार 3 ट्रिम्स में आएगी। कंपनी का दावा है कि इसके टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल में 563 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी एक बार इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने पर यह बिना रुके 563 किलोमीटर तक चलेगी।
इस इलेक्ट्रिक कार के रूफ में सोलर पैनल लगा है। कंपनी के दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार सोलर पैनल के जरिए हर साल 2414 किलोमीटर का रेंज देगी। यानी सूरज की रौशनी से इसका सोलर पैनल जो एनर्जी लेगा, उसकी मदद से आप हर साल 2414 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 17.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। ग्राहक इसे अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से वर्टिकली या हॉरिजॉन्टली शिफ्ट कर सकते हैं। यही कारण है कि कंपनी ने इसे 'हॉलीवुड मोड' नाम दिया है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Fisker Ocean SUV के स्पोर्ट (Sport) ट्रिम में 275 हॉर्सपावर का मैक्सिमम पावर और 250 मील का रेंज मिलेगा। वहीं, इसके अल्ट्रा (Ultra) ट्रिम में 540 हॉर्सपावर और 340 मील का रेंज मिलेगा। जबकि, इसके एक्सट्रीम (Extreme) ट्रिम में 550 हॉर्सपावर और 350 मील का रेंज मिलेगा।
Fisker Ocean SUV electric car के स्पोर्ट (Sport) ट्रिम की कीमत 37,499 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 27.9 लाख रुपये है। इसके अल्ट्रा (Ultra) ट्रिम की की कीमत 50,000 डॉलर (लगभग 37.20 लाख रुपये) है। वहीं, इसके एक्सट्रीम (Extreme) ट्रिम की कीमत 68,999 डॉलर (लगभग 51.34 लाख रुपये) है।