Today Breaking News

पूर्व सैनिक ने खेत में शौच करने पर पिता-पुत्र को गोली मारी, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, एटा. एटा जिले के थाना मलावन क्षेत्र के गांव दासपुर निवासी पूर्व सैनिक ने खेत में शौच करने को लेकर लाइसेंसी पिस्टल से पिता-पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने पूर्व सैनिक को पकड़कर बुरी तरह से पीट दिया। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। 

गोलियां लगने से दो घायल

गांव परतापुर निवासी राजवीर सिंह (55) और इसके पुत्र रूप सिंह (26) को रविवार सुबह करीब नौ बजे गोली मारकर घायल कर किया गया। पूर्व सैनिक राजीव कुमार निवासी दासपुर पर गोलियां चलाने का आरोप है। परतापुर के ग्रामीणों ने पकड़कर आरोपी को बुरी तरह से पीट दिया। घायल राजवीर सिंह ने बताया कि पड़ोसी गांव दासपुर निवासी पूर्व सैनिक राजीव कुमार का नहर किनारे खेत है। इस खेत में पुत्र रूप सिंह रविवार सुबह शौच करने चला गया। पूर्व सैनिक बाइक से आया और उसने पुत्र को निशाना बनाकर पिस्टल से गोली चला दी। इससे पुत्र घायल हो गया और चीख-पुकार मचाई। दूसरे खेत में वह खुद शौच कर रहा था। पुत्र की आवाज सुनकर दौड़ा तो फौजी ने कई राउंड गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से हम दोनों घायल हो गए।

पुलिस ने पिस्टल और बाइक की बरामद

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि पूर्व सैनिक ने खेत में शौच करने को लेकर लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाकर पिता-पुत्र को घायल किया है। पिस्टल और बाइक बरामद कर ली गई है। पूर्व सैनिक को ग्रामीणों ने पीट दिया।

एक माह पहले ही सेवानिवृत्त होकर आया है राजीव

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सैनिक राजीव कुमार एक माह पहले ही सेवानिवृत्त होकर आया है। किसी भी ग्रामीण को खेत में शौच नहीं जाने देता। पड़ोसियों के खेत में भी कोई शौच जाता है तो उनको भी दौड़ा लेता है।

'