Today Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर के सब्जी और दुग्ध व्यवसाय को होगा सीधा लाभ, जाने

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद यह पूर्वांचल के विकास की धुरी साबित होगी। रफ्तार के साथ ही 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे न सिर्फ गाजीपुर, बलिया व आजमगढ़ सहित आसपास के जनपदों के विकास को तेज करेगा बल्कि यहां के पिछड़ेपन को भी दूर करेगा। हैदरिया से शुरू होने वाले इस एक्सप्रेस-वे से खेती-किसानी के भी दिन बहुंरेंगे। खासकर सब्जी व दुग्ध व्यवसाय पुष्पित व पल्लवित होगा। जल्द सब्जी राजधानी तक पहुंच जाएगी तो दूध भी खराब न होगा।

किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। लोगों का मानना है कि इससे सबके बहुरेंगे दिन, रफ्तार संग जीवन भी रवानी भरेगी। कासिमाबाद में इस पर चढ़ने के लिए एप्रोच बनने पर इस तहसील क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। जिले के किसानों व दुग्धव्यसायियों का भी यही मानना है। मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद व भांवरकोल का इलाका कृषि प्रधान व दुग्ध उत्पादन के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बन जाने से किसान अपने उपज को अच्छे दामों पर बड़े-बड़े शहरों में जाकर बेच सकेंगे। किसानों की आमदनी बढ़ेगी उनकी स्थिति सुधरेगी।- सुभाष, किसान

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बन जाने से हम अपनी उपज खासकर सब्जी आदि को को बड़े-बड़े शहरों में ले जाकर अच्छे दाम में बेच सकेंगे। मंडी तक पहुंचने में किसानों को आसानी होगी। किसानों की आमदनी बढ़ेगी, वाहन का भाड़ा बचेगा, किसान खुशहाल होंगे।- अशोक, किसान

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दुग्ध विक्रेताओं के लिए खुशहाली एक्सप्रेस वे साबित होगा, देहातों में दूध का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। अब हम लोग एक्सप्रेस वे के माध्यम से दूध को बड़े-बड़े शहरों में ले जाकर अधिक कीमत पर बेच सकेंगे। इससे दुख विक्रेताओं की स्थिति में सुधार होगा।-बाल गोविंद, दुग्ध विक्रेता

पूर्वांचल एक्सप्रेस के बन जाने से हम लोग दूध आसानी से बड़े शहरों में ले जा सकेंगे, एक्सप्रेस जाने में समय कम लगेगा और दूध खराब नहीं होगा। शहरों में दूध की अच्छी कीमत मिलेगी, दूध विक्रेताओं की माली हालत में बदलाव आएगा।- राजेंद्र यादव, दुग्ध विक्रेता

'