उपभोक्ताओं की चौखट पर जमा होने लगे बिजली बिल, रीडर मौके पर देगा रसीद, नि:शुल्क है सुविधा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ में उपभोक्ताओं की चौखट पर बृहस्पतिवार से बिजली बिल जमा होने लगे। अब रीडर मौके पर बिल जमाकर रसीद देगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
मध्यांचल निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार के मुताबिक, चंडीगढ़ की टीडीएस कंपनी के रीडरों ने उपभोक्ताओं की चौखट पर जाकर बृहस्पतिवार से बिल बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
उपभोक्ता से रीडर कोई शुल्क की वसूली नहीं करेंगे और तत्काल रसीद भी देंगे। इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी, जमा करने का शुल्क मांगने एवं असुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत की जा सकती है।