Today Breaking News

लूट लो! फिर कहाँ मिलेगा ऐसा सुनहरा मौका, सिर्फ 999 रुपये में Earbuds

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. आज के समय में वायरलेस और ब्लूटूथ स्पीकर्स काफी आम हो गए हैं। इनका इस्तेमाल अधिकतर युवाओं द्वारा किया जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए कोई नया किफायती और शानदार फीचर्स से लैस ईयरबड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। यहां हम आपको मार्केट में मौजूद सबसे किफायती और बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से Noise Buds VS103, Philips Audio TAT1225, boAt Airdopes 121v2 और pTron Bassbuds Vista में बेस्ट ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।

boAt Airdopes 121v2

boAt Airdopes 121v2 एक किफायती और कान के हिसाब से डिजाइन किए गए इयरपोड्स हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यह एक बार चार्ज होकर 3.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

वहीं चार्जिंग केस के जरिए 10.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जाता है। यह फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेता है। इन एयरड्रॉप में पावरफुल 8mm ड्राइवर दिए गए हैं जो कि पूरा दिन भर बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। कीमत की बात की जाए तो boAt Airdopes 121v2 की शुरुआती कीमत 1299 रुपये है।

Noise Buds VS103

Noise Buds VS103 में 10mm स्पीकर ड्राइवर दिए गए हैं जो कि क्रिस्प और क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Noise Buds VS103 सिंगल चार्ज में 3.5 घंटे का प्ले टाइम ऑफर करते हैं, वहीं चार्जिंग केस के जरिए 13.5 घंटे तक चलते हैं। इसके हिसाब से कुल प्ले टाइम 18 घंटे हो जाता है जो कि काफी ज्यादा है।

इन ईयरबड्स पर सिर्फ एक टच के साथ कॉल, म्यूजिक और वॉल्यूम को मैनेज किया जा सकता है। Noise अपने किफायती और शानदार ईयरबड्स के चलते काफी लोकप्रिय हो रही है। यह ईयरबड्स काफी ज्यादा शानदार हैं। कीमत की बात की जाए तो Noise Buds VS103 की शुरुआती कीमत 1299 रुपये है।

pTron Bassbuds Vista

pTron Bassbuds Vista में पावरफुल 10mm ड्राइवर दिए गए हैं जो कि बेहतरीन साउंड प्रदान करते हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यह एक बार चार्ज होकर 4 घंटे तक चलता है और चार्जिंग केस के जरिए अतिरिक्त 8 घंटे तक चलाया जा सकता है।

इसमें दो डेडिकेटेड बिल्ट इन माइक्रोफोन दिए जाते हैं और उसके साथ पैसिव नॉयज कैंसलेशन ऑफर किया जाता है जो कि कॉलिंग के दौरान सही काम करता है। कीमत की बात की जाए तो pTron Bassbuds Vista की शुरुआती कीमत 999 रुपये है।

'