सुहवल थाना क्षेत्र में 174 वाहनों का ई-चालान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यातायात माह के दौरान सुहवल पुलिस ने सघन अभियान चलाकर नवंबर महीने में 174 वाहनों का ई-चालान किया है। बीते शनिवार को ही विभाग ने 12 वाहनों का ई-चालान किया।
जिससे वाहन चालकों में दहशत का माहौल है। पुलिस विभाग की ओर से अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को भी लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इस अभियान के दौरान अराजक, संदिग्ध अपराधियों पर पैनी निगाह रखने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वाहनों की चेकिंग को तेज कर दिया गया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि वाहनों की सघन चेकिंग थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख जगहों पर किया गया। जो भी नियमों के विपरीत चलाता पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।