Today Breaking News

Ghazipur News : डिप्टी CM दिनेश शर्मा का आगमन 29 को, कृष्णानंद राय की शहादत दिवस में होंगे शामिल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में 29 नवंबर को मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्रीगण शामिल होंगे।

प्रोटाकाल के अनुसार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ अमौरी हवाई अड्डा से 10.5 बजे गाजीपुर के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे। 11.15 पर अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद पहुंचेंगे। कार द्वारा 11.25 पर लोक निर्माण विभाग मुहम्मदाबाद पहुंचेगे। यहां पर साढ़े 11 से 12 बजे तक डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 

12.10 से 1.10 तक स्व. राय के शहादत दिवस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 1.50 पर शहीद पार्क से हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। स्व. कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय ने बताया कि 29 नवंबर को मुहम्मदाबाद के शहीद पार्क में शहादत दिवस मनाया जाएगा। 

इसमें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के अलावा कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला एवं राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय के दिशा-निर्देशन में संपन्न होगा।


'