बलिया में मासूम बच्चे को लगी ठोकर, गिरने से जेब में रखी पेन बनी काल, इलाज से पहले तोड़ा दम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के बड़का खेत पलियाखास गांव में मंगलवार को अजीबो-गरीब घटना में मासूम बालक की मौत हो गई। जेब में रखी पेन ही उसकी मौत का कारण बन गई, इससे उसके परिवार में मातम छा गया। उसकी मौत की खबर सुनकर हर कोई अवाक रह गया। जानकारी होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के लगातार बह रहे आंसुओं को देखकर हर कोई उस घड़ी को कोस रहा था जब बच्चे को ठोकर लगी।
गांव निवासी राजमंगल यादव का पांच वर्षीय पुत्र अनूप यादव सुबह लगभग सात बजे घर से थोड़ी दूर पर ट्यूशन पढ़ने गया था। वहां से लौटते समय रास्ते में उसके पैर में ठोकर लग गई। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान शर्ट की जेब में रखी पेन उसके सीने में धंस गई। उसे छटपटाता देख आसपास के ग्रामीणों ने स्वजनों को सूचना दी। घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर स्वजन रोने-बिलखने लगे। घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डा. पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था।
परिजनों के अनुसार वह कोचिंग करने के लिए नियमित जाता रहा है। मंगलवार को वह पढ़कर लौट रहा था कि किसी तरह वह ठोकर लगने से गिर पड़ा और गिरकर छटपटाने लगा तो आनन फानन लोगों ने उसे उठाया तो पता चला कि जेब में रखी पेन उसके सीने में धंसी हुई है और बुरी तरह से खून की धार बह रही है। जानकारी होने के बाद बाद आनन फानन बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने अंदरूरी जख्म गहरा होने की वजह से बच्चे के दम तोड़ देने की जानकारी दी तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।