Today Breaking News

कृष्णानंद राय के शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू, शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के 29 नवंबर को मनाए जाने वाले शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर नगर स्थित शहीद पार्क परिसर की सफाई हो रही है। मंच बनाने का कार्य भी शुरू किया गया है।

उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने शनिवार को स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क के मुख्य गेट के अलावा वीआइपी को मंच तक पहुंचने के लिए एक और रास्ते की आवश्यकता महसूस की। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों से भी इसको लेकर चर्चा की।

इसके उपरांत उन्होंने अष्ट शहीद इंटर कालेज परिसर में पहुंचकर वहां चल रहे हेलीपैड निर्माण कार्य का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मातहतों से रूट आदि की विधिवत जानकारी ली। कार्यक्रम में और कई मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों की होगी सहभागिता। सीओ रवींद्रनाथ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा आदि थे। ये भी पढ़े: Sunbeam School Varanasi Rape Case : सनबीम स्कूल में क्लास 3 की छात्रा से वॉशरूम में रेप, आरोपी स्वीपर गिरफ्तार

यह है डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा का प्रोटोकाल

उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा 29 नवंबर को जनपद में रहेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार लखनऊ से प्रस्थान कर 1:10 बजे शहीद पार्क मुहम्मदाबाद पहुंचेंगे। कृष्णानन्द राय की पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात 1:20 से 1:40 बजे तक निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग मुहम्मदाबाद में रहेंगे।

 
 '