Today Breaking News

Ghazipur News : डेंगू-जीका वायरस के मरीजों के इलाज को विभाग अलर्ट, वार्ड तैयार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर जीका वायरस सहित डेंगू व मलेरिया से निपटने को लेकर तैयारी रखने के लिए सीएमओ डा. हरगोविंद सिंह ने निर्देश जारी कर दी है, इसके बावजूद कई सीएचसी पर तैयारियां अधूरी है। चिकित्सकों का कहना है कि बीमारी का सही समय पर इलाज से मरीज एकदम स्वस्थ हो जाता है। इन बीमारियों के लक्षण मिलने पर तत्काल चिकित्सकों से सलाह लेकर हीं दवाओं का प्रयोग करें।

गाजीपुर में मौजूदा समय में कोरोना महामारी का कोई केस नहीं है, लेकिन डेंगू के अब तक 70 मरीज मिल चुके हैं। जीका की आहट जिले में अभी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीका की पहचान करने के लिए डेंगू के टेस्ट को व्यापक करने की तैयारी चल रहीं है। नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत डेंगू की जांच करने के लिए अभियान चलाए जा रहें है। वहीं कोरोना जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्लट है। विभाग के स्वास्थ्यकर्मी ज्यादा से ज्यादा लोगों का एंटीजन टेस्ट कराने में जुटे है।

साफ-सफाई के लिए लोगों को किया जा रहा जागरुक

जमानियां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए वार्ड बनाया गया है। प्रभारी डा. रविरंजन ने बताया कि डेंगू, डायरिया व जिका वायरस जैसे रोग की रोकधाम व उसके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है। फिलहाल अबतक डेंगू व जीका वायरस के मरीज नहीं मिले है। बस्तियों में दवा का छिडकांव करायी जा रही है। केंद्र पर पहले से ही इन सभी रोगों के लिये दवा उपलबन्ध है। वहीं लोगों को आस पास में फैली गंदगी की साफ सफाई करने के लिए लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है।

'