Today Breaking News

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे : फरवरी तक पूरा होगा चिपियाना में 16 लेन का ओवरब्रिज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चिपियाना में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज निर्माणाधीन है। यहां पर 16 लेन का ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। वर्तमान में आठ लेन पर आवागमन चल रहा है। इस पूरे लेन का निर्माण फरवरी तक पूर्ण होने की उम्मीद है। इसके लिए रेलवे से ब्लाक लेने के लिए वार्ता चल रही है।

यह है मामला 

दरअसल, इस रेलवे लाइन पर चार लेन का ओवरब्रिज पुराना बना हुआ है। छह लेन का नया ओवरब्रिज कुछ माह पहले तैयार हुआ था जिसे आवागमन के लिए खोला जा चुका है, लेकिन पुराने ओवरब्रिज में से दो लेन का ब्रिज एक स्थान पर आरई वाल काटने के लिए बंद कर दिया गया है। 

इस तरह से नए ब्रिज में से छह व पुराने में से दो लेन खुले हैं। पुराने ओवरब्रिज के बराबर में ही दो लेन का एक ओवरब्रिज और तैयार हो चुका है लेकिन एप्रोच रोड अभी नहीं बन पाई है। यह कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है। 

वहीं दूसरी तरफ सबसे किनारे चार लेन का स्ट्रस ब्रिज बनेगा। इसकी लंबाई 115 मीटर है। इसे लांच करने के लिए रेलवे से वार्ता चल रही है। उम्मीद है कि लांच करने से लेकर उस पर डामर कार्य करने तक फरवरी तक का समय लग जाएगा। बहरहाल, एनएचएआइ के अधिकारी अभी कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं।

 
 '