Today Breaking News

जौनपुर में हिरासत में हुई कृष्ण कुमार यादव की मौत मामले में CBI ने जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का दिया आश्वासन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. सिकरारा स्थित बक्शा थाना में पुलिस हिरासत में हुई कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम मंगलवार को उनके गांव चक मिर्जापुर (इब्राहिमाबाद) में साढ़े तीन घण्टे तक परिजनों के साथ- साथ ग्रामीणों व आस- पास के दुकानदारों से पूछताछ किया। 

इस मामले में किशन यादव उर्फ पुजारी के परिजनों को सीबीआइ टीम ने जल्द जांच जल्द पूरी कर रिपोर्ट विभाग को सौंपने का आश्वासन दिया। परिजनों की माने तो उनके द्वारा आरोपितों को जल्द गिरफ्तारी की मांग पर सीबीआई टीम ने जल्द गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया। इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने पुजारी के भाई अजय यादव व गांव के ही राकेश यादव को डाक बंगले पर बुलाकर मामले के सम्बंध में जानकारी ली। 

राकेश को ही पुजारी के परिजनों ने अपना खेत रेहन पर देकर पैसा लिया था। ग्रामीणों की माने तो दिन में दो बजे सीबीआई की टीम इब्राहिमाबाद गांव के चकमिर्जापुर बस्ती में पुजारी के घर पहुंचे। पुजारी की मां सरस्वती देवी से पूछताछ करने के बाद टीम अलग होकर गांव में जाकर ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली। इसके बाद टीम उस स्थान पर पहुंची जहां से पुलिस ने पुजारी को गाड़ी पर बैठाया था।

पूछताछ के दौरान परिजनों ने भी सीबीआई टीम का भरपूर साथ दिया। 11 फरवरी को पुलिस हिरासत में कृष्ण कुमार यादव की हुई मौत का मामला सीबीआइ टीम कर रही है। इस मामले में कस्‍टोडियल डेथ का आरोप लगाते हुए परिजनों ने न्‍याय की मांग की थी। संबंधित मामले में बक्‍शा थाने में तैनात पुलिस कर्मियों पर मुकदमा भी कायम कर उनके खिलाफ जांच भी चल रही है। इस मामले में सीबीआइ टीम कई मौकों पर जांच और पूछताछ भी कर चुकी है। माना जा रहा है कि जल्‍द ही जांच पूरी होने के बाद आरोपित लोगों की शिनाख्‍त हो सकेगी। 


'