Today Breaking News

यूपी में अब बुजुर्गों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने पर जोर, लगभग सभी लगवा चुके हैं पहली डोज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई लडऩे वाली योगी आदित्यनाथ सरकार का वैक्सीनेशन पर भी खासा जोर है। सरकार ने अब बुजुर्गों को दोनों डोज लगवाने पर पूरा फोकस कर लिया है। प्रदेश के लगभग सभी बुजुर्ग पहली डोज लगवा चुके हैं, अब इन सभी को सेकेंड डोज देने का काम मिशन मोड पर है।

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद केन्द्र तथा प्रदेश सरकार का पहले चरण में 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर था। इस उम्र के करीब सभी लोग पहली डोज ले चुके हैं। अब इनकी सेकेंड डोज को लेकर सरकार ने अपना अभियान तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 13.26 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। 

अब तक 9.89 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और 3.36 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। कोरोना संक्रमण से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों में ज्यादा जटिलताएं देखने को मिली हैं। ऐसे में बुजुर्गों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने पर जोर दिया जा रहा है। इस आयु वर्ग के 1.87 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है। सभी बुजुर्गों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है और सात लाख लोगों ने दूसरा टीका भी लगवा लिया है।

प्रदेश में इस महीने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए क्लस्टर माडल के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है। ऐसे गांव जहां सभी लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। यहां टीके की पहली डोज लगवा चुके बुजुर्गों को विशेष रूप से चिह्नित कर दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

उधर 45 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र के कुल 2.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है और अब तक सभी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, इसमें से 48 लाख लोगों ने टीके की दूसरी डोज भी लगवा ली है। 18 साल से 44 साल की आयु के 9.97 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है और अब तक 7.94 करोड़ लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। मालूम हो कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 14.74 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है।  


'