Today Breaking News

मां को अर्घ्य देने से पहले डूबकर बेटे की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में गुरुवार की भोर में छठ पूजा के दौरान पोखरी में स्नान करते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। छठ पूजा कर रही मां दहाड़े मारकर रोने लगी। कुछ देर लिए भक्ति वातावरण के बीच सन्नाटा छा गया। घटना को लेकर वहां मौजूद लोग शोक में डूब गए।

जानकारी के अनुसार जमानियां क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी जयप्रकाश की पत्नी संध्या देवी छठ की पूजा कर रही थी। दूसरा अर्घ्य देने के लिए भोर में परिवार के साथ गांव में स्थित पोखरी पर गई थी। अर्घ्य देने से पूर्व उनका पुत्र ज्ञानप्रकाश (17) पोखरा में स्नान करने लगा। इसी दौरान शायद गहरे पानी में चला गया और डूब गया। 

शोर-शराबा और भीड़ के बीच किसी का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया। अर्घ्य का वक्त होने पर परिवार के लोग ज्ञानप्रकाश को ढूंढने लगे। कुछ लोगों ने बताया कि वह स्नान कर रहा था। इस पर परिजनों सहित अन्य लोग उसके डूबने की आशंका व्यक्त करने लगे। ग्रामीणों ने तालाब में उसकी तलाश शुरु की। काफी देर बाद उसका शव बरामद हुआ। 

कलेजे के टुकड़े के शव पर नजर पड़ते ही मां सहित परिवार के अन्य लोग बदहवास होकर चीखने-चिल्लाने लगे। भक्तिमय वातावरण में उदासी का बादल छा गया। लोग घटना के लिए छठ मईया की दुहाई देते रहे। मृतक दो भाइयों में छोटा था। हाईस्कूल का छात्र था।

'