Today Breaking News

जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक ने किया गाजीपुर गंगा घाटों का निरीक्षण - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डाला छठ पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिलाधिकारी मंगला सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने नगर के ददरीघाट, स्टीमर घाट, कलेक्टर घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण दिया। 

इस दौरान घाटों पर साफ-सफाई, आने-जाने का रास्ता, कहां पर गहरा पानी है, रोशनी आदि व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिया कि जहां गहरा पानी है, वहां बैरिकेडिंग की जाए ताकि व्रती महिलाएं किनारे पूजा-अर्चना कर सके। किसी दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर गोताखोरों की तैनाती की जाए। 

एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी गंगा घाटों पर पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी रहेंगे। इसके साथ ही सादे वेष में भी पुलिस मौजूद रहते हुए लोगों पर नजर रखेंगे। अधिकारी घाटों का चक्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे। किसी ने भी अराजकता फैलाने की कोशिश किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

'