Today Breaking News

एनडीए सीडीएस की परीक्षा में मोबाइल फोन से नकल करते पकड़ा गया अभ्यर्थी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. बरेली शहर में आज नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) की लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। तीन पालियों में हुई परीक्षा में केंद्र पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। परीक्षा में साल्वर गैंग और उसके सदस्य फर्जीवाड़ा न कर सके इसके लिये मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई। इसके बावजूद बरेली में एक अभ्यर्थी परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया। अभ्यर्थी मोबाइल फोन से नकल कर रहा था। सचल दल ने अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया है।

सीडीएस की परीक्षा के लिए बरेली कालेज को केंद्र बनाया गया था। बरेली कालेज में बनाये गए सीडीएस के परीक्षा केंद्र में 480 को परीक्षा देनी थी। जिसमेंं से केवल 225 ही उपस्थित हुए।इनमें भी एक बदायूं का अभ्यर्थी मोबाइल फोन से नकल करते हुए पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। 

पकड़े गए अभ्यर्थी ने अपना नाम विशाल यादव निवासी दैहवा उस्मानपुर बदायूं बताया है। उसके पास से प्रवेश पत्र की दो फ़ोटो कॉपी भी मिली हैंं। एसडीएम बीसलपुर के निर्देश पर अभ्यर्थी के खिलाफ बारादरी थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

साथ ही पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी इस बात की भी पड़ताल करने में जुट गए हैं कि आखिर इतनी सख्ती के बाद भी अभ्यर्थी कमरे तक मोबाइल फोन ले कैसे गया। जबकि परीक्षा कक्ष तक जाने से पहले अभ्ययर्थियों की कड़ी चेकिंग भी की जा रही थी। 

पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि कहीं उसका संबंध किसी साल्वर गिरोह के साथ तो नहीं था। वैसे सूत्रों का कहना है कि अभ्यर्थी मोबाइल फोन पर गूगल सर्च के जरिये सवालों के जवाब तलाश कर रहा था। पुलिस इस संबंध में युवक से पूरी पूछताछ कर रही है। साथ ही घटना के संबंध में युवक के परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है।

'