यूपी में बस कंडक्टरों के पदों पर भर्ती, जाने आवेदन की अंतिम तिथि, योग्यता और अन्य नियम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों के लिए 326 पदों पर कंडक्टरों की जल्द भर्ती होगी। नगरीय परिवहन निदेशालय के अंतर्गत लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्टर संविदा पर बस परिचालकों की भर्ती करेगा। परिचालकों के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडियट के साथ कम्प्यूटर में ट्रिपल सी होना जरूरी है। आवेदन की अंतिम तारीख एक नवंबर शाम पांच बजे तक है।
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि सौ एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए बस कंडक्टरों की भर्ती होगी। इसके लिए आवेदकों को lctsl.co.in जाकर प्रमाण पत्र अपलोड करके आवेदन फार्म भरना होगा। सामान्य वर्ग के लिए 200 रुपये और एससी/एसटी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। चयनित लोगों की सूची एक सप्ताह बाद वेबसाइट पर जारी होगी।
आवेदकों की ट्रेनिंग होगी
बस कंडक्टर के पदों पर चयनित आवेदकों की ड्यूटी पहले सीएनजी सिटी बसों में लगाई जाएगी। जहां ईटीएम मशीन ऑपरेट करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों में ड्यूटी लगेगी। आठ-आठ घंटे के दो शिफ्टों में लगाकर ट्रेनिंग दी जाएगी।