Today Breaking News

Bundelkhand Expressway : अवनीश अवस्थी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण, इसी वर्ष पूरा होना है सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, उरई. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का निरीक्षण किया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है, इसी  उसका निर्माणकार्य पूरे कराने का लक्ष्य रखा है। अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( यूपीडा ) को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। दावा है कि 85 फीसद निर्माण कार्य कराया जा चुका है। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को इसी साल पूर्ण कराने का लक्ष्य है। जिसके बाद कार्यों में और तेजी लायी जा रही है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी खुद निर्माण कार्यों का सुपरविजन कर रहे हैं। 

शुक्रवार को उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का  स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी मौजूद थीं। भौतिक निरीक्षण के बाद उन्होंने एट के विद्युत पावर हाउस के समीप एक्सप्रेस-वे के निर्माण से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सबसे पहले उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर अंडरपासेस व लघु सेतुओं की प्रगति देखी। 

एक्सप्रेस-वे पर कुल 214 अंडरपास बन रहे हैं। जबकि 131 लघु सेतु बनाए जा रहे हैं, कलवर्ट की संख्या 461 है।  जिस तरह से कार्य में तेजी लायी गई है। उससे उम्मीद की जा रही है कि इसी साल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) बनकर तैयार हो जाएगा। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने यूपीड़ा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में और तेजी लायी जाए। जिससे समय से कार्य पूरा हो सके। किसी भी तरह सी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

'