सीमेंट, सरिया और मौरंग के दाम बढ़ने से घर बनाना महंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सीमेंट, सरिया, मौरंग के दाम बढने से घर बनाना महंगा हो गया है। सीमेंट के 50 किलों की बोरी में बीस रुपया की बढ़ोत्तरी हुई है। करीब दो माह पूर्व सीमेंट की बोरी 380 रुपया मिलता है, लेकिन अब 400 रुपया बोरी हो गया है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ सीमेंट के दामों में वृद्धि हो रही है, दूसरी निर्माण सामग्री के दाम भी बढ़ने से घर बनाना महंगा हो गया है। करीब छह माह से निर्माण सामग्री के दामों में परिवर्तन हो रहा है, जिसके कारण आम आदमी काफी परेशान है।
घर बनाना अब धीरे - धीरे महंगा हो गया है। पक्का मकान की आवश्यकता तो सबको है, लेकिन सीमेंट, सरिया, मौरंग के दाम से बढ़ने से लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाल बालू के दाम आसमान छूने लगे है। शहर के दुकानदारों के हिसाब से वीर अब्दुल हमीद सेतु से ट्रकों के आवागमन नहीं होने के कारण बालू की ढुलाई महंगी हो गयी है। जिससे शहर में एक टाली बालू की करीब सात हजार रुपया में मिल रहा है।