2 लाख 4 हजार रुपये में बिका BSNL का यह VIP नंबर, लास्ट डिजिट देख आप भी कहेंगे- वाह!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बीएसएनएल (BSNL) भले ही सब्सक्राइबर्स के मामले में प्राइवेट कंपनियों से पिछड़ गई है, लेकिन कंपनी के VIP नंबर्स भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। हाल ही में बीएसएनएल के एक वीआईपी नंबर के लिए 2.4 लाख रुपये की बोली लगाई गई है। यह बोली राजस्थान के एक आलू व्यापारी ने लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यापारी ने जो नंबर खरीदा है वह XXX7000000. यानी नंबर के आखिरी सात डिजिट 7000000 हैं।
बता दें कि बीएसएनएल के वीआईपी नंबर्स को कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट पर Fancy Numbers Auction कैटेगरी मौजूद है। खास बात यह रही कि XXX7000000 नंबर के लिए बोली मात्र 20 हजार रुपये से शुरू हुई थी। धीरे-धीरे बोली बढ़ती हुई 2 लाख रुपये पार कर गई। फिर सबसे बड़ी बोली कोटा के आलू व्यापारी ने लगाई। व्यापारी का नाम तनुज डुडेजा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, विनर ने फर्रुखाबाद स्थित बीएसएनएल ऑफिस से वीआईपी नंबर रिसीव कर लिया है। DNAIndia की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डूडेजा के लिए यह पहला VIP या फैंसी नंबर नहीं है। उन्होंने इससे पहले एक और फैंसी नंबर के लिए 1 लाख रुपये का भुगतान किया था।
यह देखना सच में दिलचस्प है कि लोग एक सिम कार्ड के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। वह भी तब, जब बीएसएनएल एक ऐसी कंपनी है जिसके पास 4जी सर्विस भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि यही नंबर अगर किसी प्राइवेट कंपनी का लिया जाता, तो ज्यादा बेहतर होता। बता दें कि बीएसएनएल की वेबसाइट पर बोली लगाने के लिए और भी वीआईपी नंबर उपलब्ध हैं। आपको यह भी बता दें कि फोन नंबर वीआईपी होने के अलावा इसके साथ और कोई स्पेशल बेनिफिट नहीं मिलता।