अनुज से प्यार होते ही बदली अनुपमा, मेकओवर के बाद यूं आ रही नजर- फोटो वायरल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. इन दिनों भारतीय टेलीविजन की दुनिया में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की 40 प्लस वाली प्रेम कहानी छाई हुई है. दोनों के बीच बढ़ती करीबियों के बाद अब लोगों को बेसब्री से दोनों के साथ आने का इंतजार है. कहानी में अब अनुपमा के मन में भी अनुज के लिए प्यार उमड़ने लगा है. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अनुपमा यानी रुपाली गांगुली मेकओवर के साथ नजर आ रही हैं.
ऐसा है अनुपमा का नया अवतार
अब टीवी शो 'अनुपमा' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैंस को लग रहा है कि शो में अनुपमा का मेकओवर होने वाला है. इस वायरल तस्वीर में अनुपमा पहले से काफी अलग दिख रही है. उसकी चोटी नहीं बल्कि ओपन हेयर्स नजर आ रहे हैं. वह स्टाइलिश ब्लाउस के संग ओपन पल्लू की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है. देखिए ये तस्वीर...
अनुज की टिकी अनुपमा पर निगाह
इस तस्वीर में अनुपमा के पीछे अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना भी खड़े नजर आ रहे हैं. वह एक टक अपनी लेडी लव अनुपमा को निहार रहे हैं. अनुज ने काले रंग का कुर्ता पहना हुआ है. दोनों के पीछे फूल व लाइट की सजावट नजर आ रही है.
फैंस ने की ये अपील
आपको बता दें कि इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में हम लोगों का एक्साइटमेंट भी देख सकते हैं. यहां लोग अनुपमा के इस नए अवतार की जमकर तारीफें कर रहे हैं. वह मेकर्स से पूछ रहे हैं कि ये बदलाव कब आएगा? वहीं एक ने लिखा है, 'लंबे इंतजार के बाद बदल गया लुक' वहीं दूसरे ने लिखा है, 'कहीं ये भी अनुज का सपना तो नहीं, Plz अनुपमा का लुक चेंज करो.'