Today Breaking News

गरीबों की सस्ती तीर्थ यात्रा पर रेल मंत्रालय का लगा ब्रेक, जानें क्या हुआ है?

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रेल मंत्रालय ने जो फैसला लिया है, उससे भारत दर्शन चलाने का हॉलेज तथा अन्य चार्जेज तीन गुना बढ़ जाएगा। इससे भारत दर्शन ट्रेन का किराया भी तीन गुना बढ़ना तय है। ऐसे में गरीब लोग कैसे 10-12 दिन की यात्रा कर पाएंगे, यह सबसे बड़ा सवाल है।

क्या है भारत दर्शन ट्रेन

देश के गरीब-गुरबे भी भारत भ्रमण कर सकें, इसके लिए पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार ने 2004 के बजट में ही विलेज ऑन व्हील्स का प्रावधान किया था। इस योजना के तहत देश के विभिन्न इलाकों के लिए एक ट्रेन चलाया जाता है, जिसमें प्रति यात्री हर रोज का 500 रुपये का किराया था। बाद में इस ट्रेन का नाम बदल कर भारत दर्शन ट्रेन कर दिया गया। महंगाई और जीएसटी लगने की वजह से इसका किराया भी बढ़ा। लेकिन अभी भी इसमें प्रति यात्री 945 रुपये प्रति के हिसाब से ही यात्रा कराया जाता है।

अब क्या हुआ है

रेल मंत्रालय ने पिछले दिनों ही भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस योजना के तहत 15 साल से पुराने डिब्बों को किराये पर देने का प्रावधान किया गया है। पर इसका किराया और हॉलेज चार्जेज आदि भारत दर्शन ट्रेन के मुकाबले करीब तीन गुना है। रेलवे ने फैसला लिया है कि भारत दर्शन ट्रेन पर भी भारत गौरव ट्रेन का ही किराया लागू होगा। इससे अधिकारी सहम गए हैं क्योंकि इस ट्रेन का चार्ज भारत दर्शन के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।

कैसे चला पाएंगे भारत दर्शन

एक अधिकारी का कहना है कि भारत दर्शन तो गरीबों को भ्रमण कराने की योजना है। इस ट्रेन में अभी प्रति यात्री लगभग 350 रुपये का किराया रेलवे को देय होता है। इसके अलावा यात्री का खाना पीना, घुमाना, उनके लिए टूरिस्ट गाइड की व्यवस्था आदि में भारी खर्च होता है। इन सब पर कुछ जीएसटी भी देना होता है। तब भी यात्रियों से प्रति दिन 945 रुपये ही वसूला जाता है। अब जबकि किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है तो प्रति यात्री इतने पैसे तो सिर्फ रेलवे को ही देने पड़ेंगे। ऐसे में कैसे चलेगी यह ट्रेन?

नए टैरिफ पर ट्रेन चले तो कितना होगा किराया

रेल मंत्रालय ने भारत दर्शन ट्रेन का जो नया टैरिफ तय किया है, उस पर ट्रेन चलाने पर प्रति यात्री प्रति दिन का किराया तीन गुना हो जाएगा। एक अधिकारी का कहना है कि मार्जिन में बहुत कतर ब्योंत करें, तो भी 2,000 रुपये प्रति यात्री प्रति दिन से कम में ट्रेन चलाना मुश्किल है। भारत दर्शन या तीर्थाटन पर कोई अकेले जाते नहीं। यदि अपने जीवनसाथी के साथ भी जाएं तो दो व्यक्ति हुए। यदि 10-12 दिन की यात्रा हुई तो उन्हें अब 40 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करना होगा। गरीब आदमी इतना किराया चुका भी पाएंगे, यह महत्वपूर्ण सवाल है।

भारत दर्शन के पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं शामिल?

भारत दर्शन ट्रेन के पैकेज में प्रतिदिन 945 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जो शुल्क तय किया गया है, उसमें जीएसटी एवं अन्य शुल्क भी शामिल हैं। इसी राशि में हर वक्त का खाना पीना, चाय, रेलवे स्टेशन से मंदिर या पर्यटन स्थल तक आरामदायक बसों में भ्रमण, जरूरत पड़ने पर धर्मशाला या किसी डोरमेट्री में रात्रि विश्राम आदि की भी सुविधा शामिल है। आईआरसीटीसी की तरफ से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

 
 '