गाजीपुर शहर में बिजली चोरी को रोकने को लेकर चला चेकिंग अभियान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बकाया बिजली बिल जमा कराने और बिजली चोरी को रोकने को लेकर बिजली विभाग गंभीर बनी हुआ है। उसकी तरफ से आएदिन चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वाले और बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई का जा रही है।
इसी क्रम में विभाग की टीम ने शनिवार को नगर के बड़ीबाग इलाके में चेकिंग अभियान दौरान चलाया। इस दौरान कई बकाएंदारों का कनेक्शन काटने के साथ ही बकाया जमा कराया।
प्रकाशनगर विद्युत उपकेंद्र के जेई अविनाश के नेतृत्व में टीम ने नगर के बड़ीबाग मुहल्ला में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों लोगों के कनेक्शनों को चेक किया। बकाया जमा करने पर आठ बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटने के साथ छह लोगों को लोड बढ़ाया गया। जबकि दो लाख बकाया का जमा कराया गया।
जेई अविनाश ने कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उधर चेकिंग की वजह से मुहल्लावासियों में अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान खासकर बड़े बकाएंदार कुछ ज्यादा ही परेशान रहे। टीम में अमरनाथ, विनोद गिरी, बब्बन सिंह, अखिलेश सिंह, राहुल कुशवाहा, गोपाल आदि शामिल रहे।