मौरंग की कीमतों में आया बड़ा उछाल, सरिया, ईंट और सीमेंट के भी दाम बढ़े; देखें रेट लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. 65,000 रुपये प्रति टन पहुंच चुकी सरिया के बाद अब मौरंग और बालू की बढ़ी कीमतों से भवन निर्माण कार्य में ब्रेक लग गया है। बीते माह जहां एक हजार घनफीट मौरंग का ट्रक करीब 55,000 रुपये में था अब इसकी कीमत 70,000 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
यही नहीं रेत का हाल भी बुरा है। बालू के एक ट्रक की कीमत 38,000 से ऊपर निकल चुकी है। व्यापारियों का कहना है कि कच्चे माल की कमी और कोयले की दिक्कतों से सरिया पहले से ही काफी महंगी चल रही है। बची कसर अब मौरंग, बालू, सीमेंट की बढ़ी कीमतों ने कर दी है। इससे भवन निर्माण में बाधा खड़ी हो गई है। कुछ हफ्ते पहले सरिया का भाव 57,000 रुपये प्रति टन था जो अब बढ़कर 65,000 रुपये है।
एक माह में आया अंतर
भवन सामग्री रुपये प्रति ट्रक (एक हजार घनफीट) अक्टूबर अब
मौरंग का ट्रक 55,000 70,000
बालू का ट्रक 32,000 38,000
सरिया 62,500 65,000 रुपये प्रति टन
ईंट पहले अब रुपये में
अव्वल 7,000 8,500
नंबर दो 6,500 7,500
नंबर तीन 6,000 7,000
पीली ईंट 4,000 4,500
सीमेंट के अलग-अलग वैरायटी में प्रति बोरी 20 रुपये की बढ़ोत्तरीः यही नहीं सीमेंट के दाम में भी बढ़ोत्तरी की गई है। हर सिगमेंट में बीस रुपये प्रति बोरी की बढ़ोत्तरी हो गई है। इससे निर्माण कार्य में दिक्कतें बनी हुई हैं।
सीमेंट हो या फिर मौरंग और बालू, सभी की कीमतों में तेज उछाल आया है। सरिया पहले से ही तेज चल रही है। ऐसे में भवन निर्माण कार्य में बाधा बनी हुई है। ईंट तक महंगी है। ऐसे में लोगों को अपना आशियाना बनाने में दिक्कतें आ रही हैं। -श्याममूर्ति गुप्ता, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ
कोयला और डीजल की दरों में बढ़ोत्तरी से ईंट महंगी हो गई है। अगर अगले माह तक काेयले की कीमतें कम न हुईं तो ईंट की कीमतें और बढ़ेंगी। -मुकेश मोदी, महामंत्री लखनऊ बिक्र एसोसिएशन