मिलिए असली 'अनुपमा' से, जिनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं दर्शक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस का टीवी सीरियल 'अनुपमा' आए दिन सुर्खियों में रहता है। जहां सीरियल की कहानी फैंस का दिल जीतती है तो वहीं सीरियल से जुड़े सितारे खबरों में छाए रहते हैं। इतना ही नहीं यह शो सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड कर रहा है और टीआरपी के मामले में टॉप पर बना हुआ है। शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली तो दर्शकों की जान में बसने लगी हैं।
अगर आप भी 'अनुपमा' के फैन हैं तो आपको इस शो से जुड़ी एक जानकारी आपको बेहद चौंकाने वाली लग सकती है। इसे जानने के बाद शायद आपका दिल टूट जाए । हालांकि ये भी हो सकता है कि इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आप असली अनुपमा की कहानी को जानने के लिए यूट्यूब या गूगल पर सर्च करने लगें। तो चलिए जानें असली कहानी।
जैसे लोग 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को देखने के लिए बेताब रहते हैं, तो ठीक उसी बंगाल की जनता में 'श्रीमोई' की इंद्राणी हलदार क्रेज है। इंद्राणी हलदार , रुपाली गांगुली की तरह अपने इस से अलग पहचान बना चुकी हैं। हालांकि इस शो से पहले इंद्राणी को और भी कई शोज और बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया, लेकिन उन्हें असली पहचान इस शो मिली है।
हालांकि कुछ और रिपोर्ट की मानें तो 'अनुपमा' को मराठी शो 'आई कुठे काय करते' का रीमेक कहा जाता है। इस शो में लीड रोल अरुंधति के रोल में मधुराणी गोखले प्रभुलकर हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। यह शो स्टार प्रवाह चैनल पर प्रसारित होता है।
आपको बता दें कि 'अनुपमा' ,'आई कुठे काय करते' या 'श्रीमोई' की कहानी हाउसवाइफ पर बेस्ड है। रुपाली की तरह इंद्राणी और माधुराणी इन शोज में एक साधारण और अनपढ़ गृहिणी की भूमिका में हैं जो अपने परिवार को एक साथ रखने के लिए हमेशा अपनी खुशी का त्याग करती रहती है, लेकिन प्यार और सम्मान के बदले पति, सास और बच्चों का तिरस्कार झेलती हैं।
अब ये जानकर आपको यही लग रहा होगा कि अनुपमा की कहानी रियल नहीं है, तो ये सोचना गलत होगा, क्योंकि इस बारें में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। भले ही इन सभी शोज की कहानी आपस में चाहे कितनी भी मिलती-जूलती लगती हैं, लेकिन इन सभी शोज का अपना-अपना अलग-अलग प्लॉट और थीम है और मनोरंजन करने का स्टाइल है।
'अनुपमा' एक साल ले लोगों का फेवरेट बना हुआ है। जबकि 'श्रीमोई' का प्रीमियर 10 जून 2019 को हुआ था। तब से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। शो 'आई कुठे काय करते' की बात करें तो यह भी साल 2019 से लोगों को दिलों पर राज करता है और अपने टर्न और ट्विस्ट से लोगों को बांधे रखा है।