विधानसभा चुनाव से पहले ‘MLC’ चुनाव की बजेगी घंटी, पूर्वांचल के इन जिलों के अधिकारियों को किया गया अलर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले हो सकता है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने संबंधित सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट करते हुए वोटर लिस्ट अपडेट व तैयार करने का निर्देश दिया है। हालांकि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की अवधि सात मार्च, 2022 को समाप्त हो रही है।
बीडीसी सदस्य से लगायत सांसद तक मतदाता
विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन वाराणसी क्षेत्र में वाराणसी के अलावा चंदौली व भदोही जनपद भी शाामिल है। इसमें तीनों जिले के ब्लाक प्रमुख, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य, नगर निगम की महापौर, पार्षद, ग्राम प्रधान, नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, पालिका परिषद के अध्यक्ष व सदस्य, सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्य व मनोनित सदस्य, छावनी परिषद के सदस्य आदि वोटर होते हैं। पिछले चुनाव में तीनों जिले में कुल 4279 वोटर वोटर रहे। तीन जिले में कुल लगभग 25 बूथ पर वोटिंग हुई थी। चर्चित बृजेश सिंह एमएलसी चुने गए थे।
जिलाधिकारी वाराणसी होंगे आरओ
विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में आरओ यानी रिटर्निंग अधिकारी की भूमिका में वाराणसी के जिलाधिकारी होंगे। चंदौली व भदोही के जिलाधिकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।